गौतमबुद्धनगर सेंट्रल नोएडा दिनांक 12.07.2025 को थाना फेस 2 पुलिस द्वारा सेक्टर-92 नोएडा के पास चैकिंग की जा रही थी। तभी एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया जिसे रूकने का इशारा किया गया जो नही रूका और तेजी से एनएसईजेड मेट्रो की तरफ भागने लगा। पुलिस द्वारा शक होने पर बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया गया तो बाइक सवार ग्रीन बेल्ट के किनारे नाले की पटरी की तरफ भागने लगा।
सामने से आती हुई पुलिस टीम को देखकर अपने आप को घिरता देख बदमाश बाइक को वही गिराकर पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान फैजान पुत्र अली अहमद मूल निवासी मौहल्ला सराय,कस्बा कुरावली,थाना कुरावली जनपद मैनपुरी हाल निवासी मस्जिद वाली गली कुन्डा कालोनी भंगेल थाना फेस 2, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुयी है। घायल बदमाश के कब्जे से 1 देशी तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस,1 जिन्दा कारतूस, 1 चोरी की मो0सा0 स्पलैण्डर रजि0न0 यूपी 16 सीवाई 6017 बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।