
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सूरजपुर के पास डीएससी रोड पर जलजमाव की समस्या का स्थाई समाधान जल्द हो जाएगा। सूरजपुर के पास लगभग 1100 मीटर एरिया में सड़क की ऊंचाई बढ़ाते हुए सीसी रोड का निर्माण चल रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को इस कार्य का जायजा लिया और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसीईओ ने डीएससी रोड का ग्रेटर नोएडा में एंट्री पॉइंट से लेकर लोहिया नाले तक का जायजा लिया और मेनटेनेंस कार्यों के लिए स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौक से तिगड़ी गोलचक्कर के बीच दोनों तरफ सर्विस रोड का भी जायजा लिया और सर्विस रोड को चौड़ा करने पर सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। अब इन दोनों कार्यों पर सीईओ की स्वीकृति लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी और कार्य शुरू कराया जाएगा।
दरअसल सूरजपुर के पास डीएससी रोड पर ऊंचाई कम होने के कारण बारिश होने पर पानी भर जाता है। वाहनों का अत्यधिक दबाव होने से रोड पर गड्ढे हो जाते हैं, जिससे आवाजाही में दिक्कत होती है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने के निर्देश दिए। इस पर कार्य चल रहा है। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह बृहस्पतिवार को डीएससी रोड का ग्रेटर नोएडा में एंट्री पॉइंट से लेकर लोहिया नाले तक का जायजा लिया। एसीईओ ने गड्ढों को भरने और सूरजपुर के पास सड़क की ऊंचाई बढ़कर सीसी रोड का निर्माण तेज करने के निर्देश दिए। एसीईओ ने आसपास चल रहे अन्य कार्यों का भी जायजा लिया। सफाई व्यवस्था को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिए। एसीईओ के साथ वर्क सर्कल तीन के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश निम भी मौजूद है। इसके बाद एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक से तिगड़ी गोलचक्कर तक दोनों तरफ सर्विस रोड का जायजा लिया। वर्तमान में इस सर्विस रोड की चौड़ाई 7 मीटर है। जगह की उपलब्धता के अनुसार सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाने पर स्वीकृति दे दी है। अब इन कार्यों पर सीईओ की स्वीकृति लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी और दोनों मार्गों को दुरुस्त किया जाएगा। इससे वाहनों की सुगम आवाजाही हो सकेगी। इस दौरान वर्क सर्किल एक के प्रभारी प्रभात शंकर भी मौजूद रहे।
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।
ग्रेनो प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री ने दिए निर्देश, आवंटियों के आवेदनों को तय समय में हल करें,लापरवाही पर होगी कार्रवाई : नंदी।