October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

गौतम बुद्ध नगर, 05 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित जनहितकारी विकास कार्यक्रमों को गति प्रदान करने एवं कल्याणकारी योजना का लाभ जन-जन‌ तक सुगमता के साथ पहुंच सके इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।


प्रभारी मंत्री ने बैठक में राजस्व संग्रह/राजस्व वादों का निस्तारण/आईजीआरएस,कृषि विभाग,पशुपालन विभाग,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, चिकित्सा विभाग, वन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग,माध्यमिक शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा,जल जीवन मिशन शहरी एवं ग्रामीण, मत्स्य विभाग,उद्यान विभाग, पूर्ति विभाग,पर्यटन विकास विभाग, जिला उद्योग केंद्र,विद्युत विभाग, महिला कल्याण विभाग,समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, एनआरएलएम,पंचायती राज विभाग,नगर विकास विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना,कौशल विकास योजना, अतिरिक्त ऊर्जा विभाग,सहकारिता विभाग,श्रम विभाग एवं लोक निर्माण विभाग में संचालित विकास परियोजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को योजनाओं का लाभ शीघ्र एवं पारदर्शी तरीके से प्राप्त हो।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण, जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्ता परक समाधान एवं जनता से सीधे संवाद के माध्यम से शासन की योजनाओं को पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है और जनप्रतिनिधियों के अनुभव व सुझाव योजनाओं को जनहितकारी बनाने में सहायक होते हैं। इसलिए सभी विभागीय अधिकारीगण अपने अपने विभागों में संचालित योजनाओं के संबंध में अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद एवं समन्वय में बनाकर कार्य करें,ताकि योजनाएं स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हो सके। अंत में मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जन भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करें, जिससे आमजन को योजनाओं का लाभ समय से मिल सके।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया गया कि विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उनके द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनका अक्षरश: पालन सुनिश्चित कराते हुए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में और अधिक गतिशीलता लाने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, विधायक दादरी तेजपाल नागर,अध्यक्ष नगर पालिका दादरी गीता पंडित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्र,मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Author