NCR Live News

Latest News updates

बुलन्दशहर 3 शातिर चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की एक क्रेटा गाडी व मोबाइल फोन बरामद।

बुलन्दशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 04-07-2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर 03 शातिर चोरो को कुडवल बम्बे से चोरी की एक गाडी व 01 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-472/25 धारा 338,318(4),317(4),317(5),3(5)बी बीएनएस पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1- असफाक पुत्र अनीस निवासी नौशेरा कालौनी थाना सिविल लाईन्स जनपद देवास मध्यप्रदेश।
2- हमजा पुत्र साजित निवासी म0नं0-431 गाली नम्बर -06 रशीदनगर थाना ब्रहमपुरी जनपद मेऱठ।
3. शाहिद उर्फ भूरा पुत्र नवाब उर्फ बाबू निवासी म0नं0-279 पुरवना अहमद नगर जली कोठी थाना देहली गेट जनपद मेरठ।
*बरामदगी का विवरण-*
1- 01 क्रेटा गाडी-HR-20AS-3807
2. 01 मोबाइल
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर बरामद गाडी को दिनांक 29-06-2025 को साऊथ दिल्ली से चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना ई-पुलिस स्टेशन दिल्ली पर मुअसं- 017852/25 धारा 305(बी) बीएनएस पंजीकृत है।

About Author