बुलन्दशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 04-07-2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर 03 शातिर चोरो को कुडवल बम्बे से चोरी की एक गाडी व 01 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-472/25 धारा 338,318(4),317(4),317(5),3(5)बी बीएनएस पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1- असफाक पुत्र अनीस निवासी नौशेरा कालौनी थाना सिविल लाईन्स जनपद देवास मध्यप्रदेश।
2- हमजा पुत्र साजित निवासी म0नं0-431 गाली नम्बर -06 रशीदनगर थाना ब्रहमपुरी जनपद मेऱठ।
3. शाहिद उर्फ भूरा पुत्र नवाब उर्फ बाबू निवासी म0नं0-279 पुरवना अहमद नगर जली कोठी थाना देहली गेट जनपद मेरठ।
*बरामदगी का विवरण-*
1- 01 क्रेटा गाडी-HR-20AS-3807
2. 01 मोबाइल
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर बरामद गाडी को दिनांक 29-06-2025 को साऊथ दिल्ली से चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना ई-पुलिस स्टेशन दिल्ली पर मुअसं- 017852/25 धारा 305(बी) बीएनएस पंजीकृत है।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।