February 19, 2025

NCR Live News

Latest News updates

किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।

ग्रेटर नोएडा:- मंगलवार 4 फ़रवरी 2025 को किसान एकता महासंघ की बैठक 6% आवासीय भूखंड कासना स्थित ग्रेटर नोएडा मे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ रमेश कसाना के नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता पप्पू प्रधान व संचालन जिला अध्यक्ष अरविन्द सैकेटरी ने किया

इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित नागर ने बताया किसान एकता महासंघ लगातार संगठन को मजबूत कर रहा है बैठक के दौरान किसानों की समस्याओं को उठाकर उन समस्याओं का निस्तारण कराने का कार्य कर रहा है किसान एकता महासंघ किसानों का शोषण किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए संजू प्रधान को ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष, कृष्ण को ग्रेटर नोएडा उपाध्यक्ष,रणवीर भाटी को ग्रेटर नोएडा सचिव, कृष कुमार एवं अन्य दर्जनों लोगों को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस मौक़े पर रमेश कसाना, मास्टर इंद्रपाल सिंह,ओमकार नागर,रवि नागर, पप्पू प्रधान,अरविन्द सैकेटरी,अमित नागर,ओमेन्द्र चपरगढ,विकास कसाना, सोनू कसाना सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें