NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा कार में बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के साथ बिसरख पुलिस की हुई मुठभेड़,1 बदमाश के लगी गोली,3 बदमाश कांबिंग के दौरान गिरफ्तार।

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 17.02.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा रोजा गोल चक्कर पर चैकिंग की जा रही थी, सामने से एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया तो उक्त कार चालक द्वारा कार की स्पीड बढाकर तेजी से 6 प्रतिशत रोजा याकूबपुर मार्ग की तऱफ भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर कार सवार बदमाश द्वारा गाडी से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुये भागने लगे।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में 01 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान समीर पुत्र रियासत निवासी हापुड के रूप में हुयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके विरूद्ध पूर्व से 10 अभियोग पंजीकृत है तथा यह थाना सिम्भावली जनपद हापुड का हिस्ट्रीशीटर है। घायल के अन्य साथी मौके से फरार हो गये जिन्हे काम्बिगं के दौरान गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान 1. फहीम निवासी गाजियाबाद 2. इस्माइल निवासी मेरठ 3. वाहिद निवासी मेरठ के रूप में हुयी है। इनसे पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि इस गिरोह के द्वारा दिनांक 08/09.02.2025 की रात्रि में थाना बिसरख में एक कार सवार व्यक्ति से लिफ्ट लेकर उससे नकदी व एटीएम कार्ड छीनकर उसको रास्ते में उतार दिया गया था तथा उस एटीएम कार्ड का प्रयोग कर उसके खाते से रूपये निकाल लिये गये थे। जिसका अभियोग थाना बिसरख पर पंजीकृत है। यह गिरोह इस प्रकार की घटना करने के अभ्यस्त है। इस गिरोह के सदस्यो के विरूद्ध जनपद हापुड, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ में हत्या, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि के अभियोग दर्ज है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार व तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। इस गिरोह के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण-
1.01 तमंचा .315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस मय 1 खोखा कारतूस .315 बोर
2.एक कार स्विफ्ट डिजायर (घटना में प्रयुक्त)
अभियुक्तों का विवरणः
1. फहीम पुत्र नासिर निवासी एच 224 सी प्रताप विहार थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष
2. समीर पुत्र रियासत निवासी खगोई थाना सिम्भावली जिला हापुड उम्र 22 वर्ष
3. इस्माइल पुत्र फैजुल हसन निवासी ग्राम ललियाना थाना किठोर जनपद मेरठ 45 वर्ष
4. वाहिद पुत्र यामीन निवासी ग्राम ललियाना थाना किठोर जनपद मेरठ 38 वर्ष

About Author