
गौतम बुद्ध नगर 18 फरवरी 2025
24 फरवरी से 22 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा-2025 को जनपद में नकल विहीन, शांतिपूर्ण एवं सुचिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन एवं पुलिस कि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक में 61 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, वाहय केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी ने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षाओं में नकल की कोई भी गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए। परीक्षा के पूर्व परीक्षा केंद्रों का अधिकारियों के द्वारा शत प्रतिशत निरीक्षण करा कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सभी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि यदि निरीक्षण में किसी भी केंद्र पर कोई खामी नजर आती है तो समय रहते उसको भी दुरुस्त करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल माफिया और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए, ताकि वह किसी भी प्रकार से परीक्षा को प्रभावित नहीं कर सकें। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम की स्थापना की जाए एवं उसकी 24 घंटे सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी रखी जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी सक्रिय रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा-2025 को लेकर अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं सभी अधिकारी गण समय से अपने-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्माण करें। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्रों के चारों तरफ साफ सफाई एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहनी चाहिए, इसके लिए संबंधित अधिकारी गण समय से अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे द्वारा शासन से निर्गत आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा बोर्ड परीक्षा में विभिन्न दायित्व हेतु लगाए गए संबंधित पुलिस व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बैठक में अवगत कराया कि सभी 61 परीक्षा केदो पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है और शीघ्र ही पुलिस अभिरक्षा में प्रश्न पत्र संबंधित केन्द्रों पर पुलिस अभिरक्षा में प्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों/ प्रधानाचार्यो से कहा कि परीक्षा के संचालन में यदि कोई कठिनाई उत्पन्न हो तो उसकी सूचना तत्काल अपर जिलाधिकारी प्रशासन/जिला विद्यालय निरीक्षक/जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड परीक्षा 2025 को सकुशल संचालन करने के उद्देश्य से जनपद में कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है, जिसके प्रभारी डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे को नामित किया गया है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रवि शंकर निम, एसीपी पुलिस, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक मुजखेडा गाँव में संपन्न हुई।
बुलंदशहर के गाँव धमरावली विवाद की निष्पक्ष जाँच हो – ऋषिपाल सिंह परमार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों से हुई भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत मामले में गिरी गाज,रेलवे ने 4 अफसरों को लापरवाही बरतने पर हटाया।