NCR Live News

Latest News updates

लखनऊ-UP बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू,प्रदेश के 8140 केंद्रों पर STF, LIU की निगरानी,केंद्रों पर पहली बार प्राथमिक उपचार की सुविधा।

लखनऊ-UP बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू,परीक्षा के लिए 54,37,233 छात्र-छात्राएं पंजीकृत
हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 27,32,216, इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या 27,05,017
हाईस्कूल में 14,49,736 छात्र पंजीकृत हैं,वहीं हाईस्कूल में 12,82,458 छात्राएं पंजीकृत
इंटरमीडिएट में छात्रों की संख्या 14,58,983, इंटरमीडिएट में छात्राओं की संख्या 12,46,024
प्रदेश के 8140 केंद्रों पर STF, LIU की निगरानी,केंद्रों पर पहली बार प्राथमिक उपचार की सुविधा
परीक्षा केंद्रों पर मनोचिकित्सक भी मौजूद रहेंगे, पहली बार छात्रों के स्वास्थ्य की सुविधा की गई।
नकलविहीन परीक्षा के लिए की गई पूरी व्यवस्था, प्रयागराज जिले में पहले दिन की परीक्षा स्थगित।
स्थगित की गई परीक्षा 9 मार्च को कराई जाएगी, 17 जिलों के संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी।
हाईस्कूल में 22 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, इंटरमीडिएट में 10 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी देंगे परीक्षा।
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30-11:45 तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 बजे-शाम 5:15 तक, UP सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-2024 के तहत परीक्षा।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें