NCR Live News

Latest News updates

थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने निजी हॉस्टल संचालक को धमकी व खाली गाडी पर फायर करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,जिनके कब्जे से 2 पिस्टल मय 7 कारतूस 32 बोर, 2 तमंचे 315 बोर बरामद।

ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर दिनांक 04.03.2025 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये निजी हॉस्टल संचालक को धमकी व खाली गाडी पर फायर करने वाले 04 अभियुक्तों 1. सोनू उर्फ हर्देश पुत्र राजपाल उम्र करीब 30 वर्ष 2. पीके भाटी उर्फ कौशल भाटी पुत्र विक्रम सिंह उम्र करीब 27 बर्ष 3. अर्चित पुत्र केहर सिंह उम्र करीब 21 वर्ष 4. दीपक नागर पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र करीब 27 वर्ष को गुर्जरपुर रेलवे लाइन के पास खण्डहर से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 02 पिस्टल मय 07 कारतूस जिन्दा 32 बोर, 02 तमंचे .315 बोर बरामद।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 22.02.2025 को योजनाबद्ध तरीके से एक साथ मिलकर निजी हॉस्टल संचालक के ऊपर फायर किया था और मौके से भाग गये थे तथा जंकी एप्प के माध्यम से 02 करोड रूपये की रंगदारी की मांग की थी।
अभियुक्तों का विवरणः
1. सोनू उर्फ हर्देश पुत्र राजपाल निवासी मठैया फतेहपुर थाना आहार जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 30 वर्ष
2. पीके भाटी उर्फ कौशल भाटी पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर थाना आहार जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 27 बर्ष
3. अर्चित पुत्र केहर सिंह निवासी भगवानपुर बांगर थाना किठौर जिला मेरठ उम्र करीब 21 बर्ष
4. दीपक नागर पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी मडईया फतेहपुर थाना आहार जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 27 बर्ष।

 

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें