
गौतम बुद्ध नगर नोएडा थाना फेस-2 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चा उम्र करीब 11 वर्ष जो अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया है, काफी तलाश करने के बाद भी उक्त बच्चा मिल नही पा रहा है। थाना फेस-2 पुलिस द्वारा बच्चे की तलाश हेतु तत्काल टीम गठित कर आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी एवं अथक प्रयास करते हुए उक्त बच्चे को सकुशल तलाश कर लिया गया। अपने खोये हुए बच्चे को सकुशल पाकर बच्चे के परिजनों द्वारा थाना फेस-2 पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गयी।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।