August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस ने 4 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 7 किलो गांजा बरामद।

गौतमबुद्धनगर नोएडा दिनांक 22.03.2025 को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान गांजे की तस्करी करने वाले 04 अभियुक्त 1-सलमान पुत्र मौहम्मद नवाब 2-साहिल अली पुत्र रियाज अली 3-मनोज उर्फ मल्लाह पुत्र केदार केवट 4-अभिषेक पुत्र अशोक कुमार को एसजेएम कट के पास डी-ब्लॉक रोड कट सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 07 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा (कीमत करीब 1,00,000 रुपए) व 71,200 नगद व गांजा की तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट लगी आई-20 कार एवं गांजा की बिक्री हेतु प्रयोग किए गए 05 मोबाइल फोन बरामद किए गए है।
पूछताछ का विवरणः
मुख्य अभियुक्त सलमान द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मैं यह गांजा दिल्ली से लाता हूँ, वहाँ एक व्यक्ति मुझे गांजा देकर चला जाता है, लेकिन उस व्यक्ति ने अपना नाम-पता मुझे कभी नही बताया और दिल्ली में भी जगह बदल-बदल कर बुलाता है। उस व्यक्ति से गांजा लाकर मैं अपने साथी साहिल, अभिषेक व मनोज के माध्यम से छिजारसी, चोटपुर, बहलोलपुर एवं गढी चौखण्डी में गांजा पीने के शौकीन लोगो को बिकवाता हूँ। बरामद 71,200 रुपए भी अभियुक्त सलमान द्वारा गांजा बेचकर कमाना बताया गया है।
अभियुक्त सलमान द्वारा दिल्ली में किस व्यक्ति से गांजा लाया जा रहा है, इसके संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरणः
1-सलमान पुत्र मौहम्मद नवाब निवासी जाफराबाद, थाना जाफराबाद दिल्ली वर्तमान पता आश्रम रोड, गली नं0 03, शिव मंदिर के पीछे चोटपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा (उम्र 29 वर्ष)।
2-साहिल अली पुत्र रियाज अली निवासी सफेद मंदिर के पास, छिजारसी कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, नोएडा (उम्र 24 वर्ष)।
3-मनोज उर्फ मल्लाह पुत्र केदार केवट निवासी आश्रम रोड, शिव मंदिर के पीछे चोटपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा (उम्र 19 वर्ष)।
4-अभिषेक पुत्र अशोक कुमार निवासी शिव मंदिर के पास, आश्रम रोड, चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर 63, नोएडा (उम्र 19 वर्ष)।

 

About Author