
गौतमबुद्धनगर ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेजपार्क पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.03.2025 को गुर्जरपुर रेलवे अण्डरपास के पास चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल से एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसको रूकने का ईशारा किया गया लेकिन वह नहीं रूका। पुलिस पार्टी को शक होने पर उक्त मो0सा0 सवार का पीछा किया गया, अपने आप को घिरता देख उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान आकाश कुमार राणा पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम भूडाखेडा थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुयी है। घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा .315 बो मय 01 जिन्दा व एक खोखा कारतूस तथा एक हीरो स्पलेन्डर प्रो मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट चोरी की बरामद की गयी है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।*
*अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना नॉलेज पार्क पर मु0अ0सं0 52/2025 धारा
109/308(2)/324(4)/61(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है। जिसमें अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा 15000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा दिनांक 22.02.2025 को योजनाबद्ध तरीके से अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर गौरव गिरी निजी हॉस्टल अन्नपूर्णा संचालक के ऊपर फायर किया था और मौके से भाग गये थे तथा जंकी एप्प के माध्यम से 02 करोड रूपये की रंगदारी की मांग की थी। अन्य सह अभियुक्तगण को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त से बरामद मोटर साईकिल के संबंध में मु0अ0सं0 015522/2019 धारा 379 भादवि थाना ई पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट दिल्ली पर पंजीकृत है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।