August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर 113 पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

गौतमबुद्धनगर थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 23.03.2025 को रात्रि में एनसीआर क्षेत्र में राह चलते व्यक्तियों/ऑटो में सवार व्यक्तियों से झपटामारी कर मोबाइल फोन, लैपटाप बैग आदि छीनने वाले 02 अभियुक्त 1.शिवू उर्फ शिवा पुत्र संजय श्रीवास्तव 2.राहुल कुमार पुत्र स्व0 राजकिशोर पोद्दार को एफएनजी कट से पुस्ता रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1.शिवू उर्फ शिवा पुत्र संजय कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम न्यूरिया कालोनी हुसैनपुर थाना हुसैनपुर हल्द्वानी जिला उधमसिंहनगर उत्तराखंड हाल पता किराये का मकान गली नं0 06 ग्राम गेझा थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष
2.राहुल कुमार पुत्र स्व0 राजकिशोर पोद्दार निवासी ग्राम पिलखी थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता पॉकेट-07 सेक्टर 82 थाना- फेस 2
नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-*
एक छीना हुआ लैपटाप,
05 मोबाइल फोन,
02 ब्लूटूथ इयरफोन,
01 स्मार्ट वाच,
01 चार्जर,
01 एअर पॉडस,
01 बैग,
01 अवैध तमंचा .315,
01 अवैध चाकू,
01 आधार कार्ड फोटाकापी

About Author