गौतमबुद्धनगर ग्रेटर नोएडा दिनांक 26.3.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मु.अ.स.208/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पत्नि की हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त हेतराम पुत्र मुंशीलाल को हिण्डन नदी पुल के नीचे चार मूर्ति के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 01 देशी तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद।
दिनांक 25.3.2025 को पीडिता/वादिया अपने भाई के पास पुराना हैबतपुर में मिलने जा रही थी तभी उसके पति/अभियुक्त हेतराम द्वारा अपनी पत्नी पिंकी को अपने साथ चलने के लिए कहा गया तो पिंकी ने साथ चलने के लिए मना कर दिया जिस पर अभियुक्त के द्वारा अपने पास लिए तमंचे से पिंकी को जान से मारने की नीयत से गोली चला दी जो पिंकी उम्र 36 वर्ष के हाथ में लगी।
अभियुक्त का विवरणः
हेतराम पुत्र मुशी लाल निवासी ग्राम बडागांव जिला कांसगज वर्तमान पता तिगरी थाना बिसरख।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।