NCR Live News

Latest News updates

जेवर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड,पुलिस मुठभेड में दो बदमाश गिरफ्तार।

गौतमबुद्धनगर दिनांक 27/03/2025 को थाना जेवर पुलिस द्वारा खुर्जा अण्डर पास के नीचे चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये। जिन्हे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया। वह नही रूके और नीमका से साबौता जाने वाली सर्विस रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा शक होने पर पीछा किया गया, मो.सा. सवार द्वारा अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में 1अभियुक्त गोली लगने से घायल व गिरफ्तार जिसकी पहचान नफीस पुत्र अब्दुल समद निवासी मो. काजीबाडा कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी तथा घायल के साथी सलमान पुत्र नसीर निवासी मो. किला कालोनी कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।


अभियुक्तगण के कब्जे से 7 मोबाईल (चोरी के), एक चोरी की मोटरसाईकिल (हरियाणा से चोरी), एक तमंचा .315 बोर एक जिंदा कारतूस .315 बोर व एक खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

About Author