बिलासपुर,छत्तीसगढ़। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली का आयोजन सीपत के ग्राम कर्रा में किया गया। इसमें ग्राम कर्रा की महिलाओं के द्वारा नारे लगा कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया तथा नशा संबंधी स्लोगन बोले गए। ग्राम कर्रा की महिलाओं ने कहा कि देखने को मिलता है कि पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी नशा करने में पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुले आम नशा का व्यापार भी करते हैं जिसे बंद किया जाना चाहिए।
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि यदि हम प्रतिदिन जागरूकता अपनाएंगे तब ही नशामुक्त समाज की कल्पना कर पाएंगे। विश्वास सोशल वैलफेयर सोसाइटी की सचिव संध्या चंद्रसेन ने कहा कि नशा समाज का कोढ है। जागरूकता के अभाव में छोटे छोटे बच्चे नशे का शिकार हो रहे हैं। उन्हें बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर कर्रा गाँव की बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने नशे की लत ,मौत को खत , नशा छोड़ो, नशा नाश का दूजा नाम ,तन मन धन तीनों बेकाम, तम्बाकू से नाता तोड़ो ,सुखी जीवन से नाता जोड़ो,नशा बड़ा ही शैतान हमें बना देता हैवान तथा और भी अन्य स्लोगन से लोगों को जागरूक किया। रैली में संस्था विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर से संस्था सचिव संध्या चंद्रसेन, मनीषा सैमुएल,भारती साकत ,संजना यादव, नंदनी राठिया,अंजनी नायक, ज्योति रजक एवं नंदनी श्रीवास उपस्थित रहे।
More Stories
झारखंड के देवघर में भीषण सड़क हादसा, कांवड़ियों की बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत,20 घायल,राहत कार्य में जुटा प्रशासन।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 140वीं बोर्ड बैठक में लिए गए अहम निर्णय,प्राधिकरण से निर्मित बहुमंजिला फ्लैट आवंटियों के लिए ओटीएस मंजूर,ईडब्ल्यूएस से 121 वर्ग मीटर एरिया तक के 2000 फ्लैट आवंटियों को मिलेगा फायदा।
भारत का ऑपरेशन सिंदूर सफल, एयरस्ट्राइक में तबाह हुए लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर,पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला।