
गौतमबुद्धनगर नोएडा आज दिनांक 08.04.25 को थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा एफएनजी भरत हास्पिटल के पास चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से 02 मोटर साइकिल पर चार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनको रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह नही रूके तथा मोटरसाइकिल मोड कर ककराला की तरफ भागने लगे।
पुलिस द्वारा पीछा किया तो उनमें से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति डिवाईडर से टकराकर गिर गये तथा जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर करने लगे।
- पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जिनकी पहचान 1. साजिद अली उर्फ सिकंदर पुत्र हैदर अली निवासी शांति नगर पिरानी पाड़ा थाना शांति नगर जनपद भिवंडी महाराष्ट्र वर्तमान पता टी-73 बस्ती हजरत निजामुद्दीन थाना निजामुद्दीन दिल्ली उम्र करीब 37 वर्ष 2. मोहम्मद अली उर्फ फरान पुत्र अली हैदर निवासी टी-73 बस्ती हजरत निजामुद्दीन थाना निजामुद्दीन दिल्ली उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में हुयी है। अन्य दो बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान 1. नासिर पुत्र हाफिज खान निवासी अम्बीवली इंदिरानगर थाना कल्यान जनपद कल्यान महाराष्ट्र हालपता टी-73 बस्ती हजरत निजामुद्दीन थाना निजामुद्दीन दिल्ली उम्र करीब 40 वर्ष, 2. राजा अली पुत्र अली हैदर निवासी टी-73 बस्ती हजरत निजामुद्दीन थाना निजामुद्दीन दिल्ली उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुयी। अभियुक्तों के कब्जे से सोने के 04 कड़े, 01 सोने की चैन तथा नकली गहने पीली धातु, दो तमंचे .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस एवं दो अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुयी है। दोनो घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि चारों बदमाश राह चलते व्यक्तियों खासकर गहने पहनी महिलाओं को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी करके असली सोने के जेवर उतरवाकर नकली गहने कागज में लपेटकर दे देते थे तथा राह चलती महिलाओं से झपटमारी कर चैन छीनने जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। उक्त चारों बदमाश जगह बदल-बदलकर विभिन्न शहरों व राज्यों में ऐसी घटनाओं को अंजाम देते थे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।