January 17, 2026

NCR Live News

Latest News updates

बुलंदशहर के ककोड़ में सगे बेटों ने ही 38 बीघा जमीन के लिए अपने ही पिता की कर डाली हत्या।

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के ककोड़ के गांव धनोरा मैं हुए सतवीर हत्याकांड का पुलिस ने सफल खुलासा किया है,घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्लोक कुमार द्वारा बताया गया कि

अभियुक्त के दोनों पुत्रों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, मृतक शराब पीने जुआ और सट्टा खेलने का आदी था,मृतक के नाम पर 38 बीघा जमीन थी,

और मृतक द्वारा बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया, इसके साथ ही मृतक के बेटे का रिश्ता भी पिता के ज्यादा शराब पीने के कारण छूट गया था, पुत्रों को डर था कि उनके पिता कहीं जमीन को बेच ना दे इसी कारण से दोनों पुत्रों ने अपने पिता सतवीर को मारने की योजना बनाई और दिनांक 1 अप्रैल 2025 की रात्रि में जब सतवीर शराब पीकर सो गया तो दोनों पुत्रों ने दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी तथा सब को मोटरसाइकिल से ले जाकर गांव के मंदिर के पास खाली प्लॉट में डाल दिया

 

About Author