नोएडा।पटपडगंज दिल्ली में वन पंच क्लब ट्रस्ट द्वारा मिक्स मार्शल आर्ट पटपड़गंज दिल्ही में आयोजित फाइट नाइट किक बॉक्सिंग जूनियर फाइट में इंडिया का प्रतिनिधित्व कर 6 वर्ष की बानी जैन ने रजत पदक जीता।

इस मौके पर बानी के पिता अर्पित जैन ने कहा कि मार्शल आर्ट के मशहूर कोच रघुनन्दन कश्यप का धन्यवाद दिया और बताया कि उनकी अगुवाई में बेटी को ये पुरस्कार मिला। वहीं आयोजको ने बताया कि रशियन स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये आयोजन किया गया था। इसमें रशिया की मिकेलिना मिरोशकीना उम्र 8 वर्ष ने स्वर्ण पदक जीता । रशिया की तरफ से एलेक्सेन्कोव सेमन एवं एलेक्जेंडर ने भी प्रतियोगिता में हिस्सेदारी ली।
प्रतियोगिता के दौरान कई रशियन अतिथियों को आमंत्रित किया गया।जिसमें कई लोग शामिल हुए। इस आयोजन को अतिथियों द्वारा बहुत सराहा गया एवं इंडिया और रसिया की खेल जगत में दोस्ती के लिए एक अनोखा प्रयास किया गया है।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।