गौतम बुद्ध नगर 27 अप्रैल, 2025 ग्रेटर नोएडा स्थित मैसर्स मिगसन ग्रीन सोसाइटी में आज रजिस्ट्री हैंडओवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान 35 फ्लैट बायर्स को उनके फ्लैट्स की रजिस्ट्री सौंपी गई। इस अवसर पर स्टांप विभाग द्वारा लगाए गए विशेष कैंप के माध्यम से कुल 70 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
मुख्य सचिव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि फ्लैट खरीदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश की जीडीपी 12.5 लाख करोड़ से बढ़कर 27 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। साथ ही प्रति व्यक्ति आय भी लगभग दोगुनी हो गई है।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग जैसे क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी बनकर उभरा है। देश के कुल एक्सप्रेसवे नेटवर्क का 45% हिस्सा उत्तर प्रदेश में है और गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद यह आंकड़ा 55% तक पहुंच जाएगा।
कार्यक्रम में दादरी विधायक तेजपाल नागर, यूपीएसआईडीसी के सीईओ मयूर माहेश्वरी, एसीओ नोएडा लक्ष्मी सिंह, एसीपी ग्रेटर नोएडा प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी भू/अ0 बच्चू सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, मिगसन समूह के सीएमडी सुनील मिगलानी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।