November 20, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध नगर में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्टो के विरुद्ध जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।

गौतम बुद्ध नगर 28 अप्रैल 2025 डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद में कुछ अवैध ईट भट्ठों के विरुद्ध जिला खनन अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फायर, नायब तहसीलदार सदर एवं संबंधित थाने की पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा मेसर्स लक्ष्मी ब्रिक फील्ड ग्राम महमदपुर, मेसर्स जय बाबा मोहन राम ईट उद्योग ग्राम डाकवाला व मेसर्स भानू ईट उद्योग झांझर रोड,

अस्मानपुर कोठी ग्रेटर नोएडा में संचालित अवैध ईट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया गया।
जिला खनन अधिकारी ने बताया कि उक्त क्षेत्र में निरन्तर ईट भट्ठों के विरूद्व आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसके फलस्वरूप कार्यवाही की गयी है। जहाॅ मौके पर दो भट्टें संचालित व एक भट्टा मेसर्स जय बाबा मोहन राम ईट उद्योग ग्राम डाकवाला बन्द पाया गया। मौके पर अगिनशमन दल को बुलवाकर दोनो भटठों की आग बुझाकर संचालन बन्द कराया गया तथा कच्ची ईटों को तोडा गया। ईट भट्ठा स्वमियों द्वारा विनियमन शुल्क जमा नही किया गया था और न ही प्रदूषण विभाग से अनापत्ति प्राप्त की गयी थी। उन्होंने बताया गया कि अवैध भट्टों के संचालन से न केवल सरकारी राजस्व की हानी होती है अपितु इससे खनन को भी बढ़ावा मिलता है और प्रदूषण भी होता है।
जिला खनन अधिकारी ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा औचक रूप से ईंट भट्टो का निरीक्षण किया जाएगा।

About Author