ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार बढ़ती जनसंख्या के साथ ही लावारिस पशुओं (स्ट्रे डॉग्स, बिल्लियाँ आदि) की समस्याएँ भी सामने आ रही हैं। इन पशुओं के बीमार, चोटिल या हिंसक व्यवहार के कारण जनसुरक्षा से संबंधित शिकायतें प्राधिकरण को प्राप्त हो रही थीं। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक अहम कदम उठाया है।
ग्राम जलपुरा स्थित गोशाला में एक अनुभवी पशु चिकित्सक की नियुक्ति की है। आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से सेवानिवृत्त पशु चिकित्साधिकारी सत्यपाल सिंह राठी को पशु चिकित्सक के पद पर तैनात किया गया है। राठी गोशाला में गोवंशों के उपचार के साथ ही क्षेत्र में रहने वाले चोटिल, बीमार, अथवा रेबीज प्रभावित सामुदायिक पशुओं के उपचार, पकड़ने एवं उनके व्यवहार के निरीक्षण का कार्य भी देखेंगे। यह पहल जनसुरक्षा के साथ-साथ पशु कल्याण की दिशा में भी एक सराहनीय प्रयास है।
गौशाला के महाप्रबंधक आरके भारती ने बताया कि यदि किसी नागरिक को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बीमार या चोटिल सामुदायिक पशु की जानकारी मिलती है, तो वह 8860006496 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सूचना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई तत्काल की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पशुओं के प्रति संवेदनशीलता और मानव-पशु सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्राधिकरण का यह प्रयास क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पशु कल्याण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।