बुलन्दशहर 28/29.04.2025 की रात्रि को थाना छतारी पुलिस व स्वाट टीम गोधा बम्बा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध कार तेजी से आती हई दिखायी दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, नहीं रुके बल्कि कार को तेजी से भगाने लगे, कुछ दूरी पर नगलिया बम्बे के पास पुलिस टीम से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको उसके 02 अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। *घायल बदमाश की पहचान 1.जावेद पुत्र मुस्तफा नि0 मौ0 शिवनगरी गली न0 02 थाना को0 दादरी जनपद गौ0नगर (घायल) एवं अन्य 02 साथी की पहचान 1. जावेद पुत्र अनवर नि0 मो0 इस्लामिया मदर्से के पास नई आबादी थाना को0 दादरी जनपद गौ0नगर 2.शहजाद पुत्र रहीशउद्दीन नि0 मयूर विहार कालोनी डासना देहात थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है,* घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध पिस्टल व तमंचा, कारतूस, चोरी की गयी पीली धातु(टुकड़ा),नकदी व मारूती फ्रोन्क्स कार बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा बस अड्डे व टैक्सी अड्डे आदि के पास से यात्रियों को बहला फुसलाकर लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बिठाकर उनके साथ सूनसान जगह पर लूटपाट व चोरी की घटना कारित किया करते हैं। इसी प्रकार की एक घटना दिनांक 22.04.2025 को थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति को बहला फुसलाकर लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर उसके साथ चोरी की घटना की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना छतारी पर मुअसं 157/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
1. जावेद पुत्र मुस्तफा नि0 मौ0 शिवनगरी गली न0 02 थाना को0 दादरी जनपद गौ0नगर (घायल)।
2. जावेद पुत्र अनवर नि0 मो0 इस्लामिया मदर्से के पास नई आबादी थाना को0 दादरी जनपद गौ0नगर।
3. शहजाद पुत्र रहीशउद्दीन नि0 मयूर विहार कालोनी डासना देहात थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।