
ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर आज दिनांक 02.05.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मोजर बीयर गोलचक्कर पर चैकिंग की जा रही थी, कि तभी सूचना मिली कि रेलवे लाईन के किनारे जंगल में कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठा है, जिनके पास लूट व चोरी की कार हैं।
सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा जंगल में जाकर बताये स्थान पर चैक किया तो जंगल में कुछ व्यक्ति इकट्ठा थे, जिन्हे पुलिस द्वारा टोका गया तो बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जिनकी पहचान 1. बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना पुत्र ज्ञान सिंह निवासी भूपखेडी थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष 2.गोलू उर्फ रवि जाटव पुत्र हरगोविन्द प्रसाद निवासी गोटरा थाना फोर्निया जिला महोबा हालपता ईदगाह के सामने बैंक वाली गली कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष के रूप में हुयी व एक अन्य बदमाश 3. नवीन पुत्र उधम सिंह निवासी ग्राम जावली थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद उम्र 26 वर्ष को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से दो पिस्टल .32 बोर मय मैंगजीन, 06 कारतूस जिन्दा .32 बोर, 02 खोखा कारतूस,01 तमंचा .315 बोर, 02 कारतूस जिन्दा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, एक थार बिना नम्बर प्लेट, एक स्कोर्पियो कार बिना नम्बर प्लेट व एक कार बलेनो बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई है। बरामद थार के सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0स0 395/2024 धारा 303(2) बीएनएस व बरामद स्कोर्पियो के सम्बन्ध में मु0अ0स0 231/2025 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत है। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना पुत्र ज्ञान सिंह निवासी भूपखेडी थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष
2. गोलू उर्फ रवि जाटव पुत्र हरगोविन्द प्रसाद निवासी गोटरा थाना फोर्निया जिला महोबा हालपता ईदगाह के सामने बैंक वाली गली कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष
3. नवीन पुत्र उधम सिंह निवासी ग्राम जावली थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद उम्र 26 वर्ष।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।