August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

बुलन्दशहर बैंक खातों एवं UPI आईडी से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

बुलन्दशहर अवगत कराना है कि दिनांक 13.03.2025 को वादी कुलदीप मित्तल पुत्र रामअवतार मित्तल निवासी 65/12 कोठियात, सिविल लाइन्स, जनपद बुलन्दशहर ने थाना साइबर क्राइम पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के बैंक खातों व UPI आईडी से धोखाधड़ी कर ठगी करके 44,14,840/- रुपये निकालने के सम्बन्ध में तहरीर दी। इस सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम पर मुअसं- 08/2025 धारा 318(4), 61(2) बीएनएस व धारा 66D आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया व 3,00,000/- रूपये बैंक में होल्ड कराया गया।
उक्त घटना के क्रम में जाँच/छानबीन व तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तगण विकास तिवारी व राहुल गुप्ता का नाम प्रकाश में आया। आज दिनांक 05.05.2025 को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा प्रकाश मे आये अभियुक्तगण विकास तिवारी व राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम बरामद की गयी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में साइबर क्राइम थाने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
*उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा पीडित को MOBILE-APP “BINANCE” एवं “DESK TRADE(WEB) को इन्सटॉल करने के लिए कहा गया तथा इन ऐप्स के माध्यम से निवेश करने पर अत्यधिक लाभ दिलवाने का लालच दिया। पीडित ने निवेश पर रिटर्न की मांग की तो “फुल अमाउंट रिफंड” प्रक्रिया के लिए कुछ धनराशी जमा करने के बहाने पीडित से बैंक खातों व यूपीआई आईडी के जरिये पैसा ट्रांसफर करवाया गया है।*
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1. विकास तिवारी पुत्र स्व0 ललित कुमार तिवारी निवासी 128/93 के0 ब्लॉक, किदवई नगर जनपद कानपुर।
2. राहुल गुप्ता पुत्र सुन्दर लाल गुप्ता निवासी 128/543/86 के0 ब्लॉक, किदवई नगर जनपद कानपुर।

About Author