
बुलंदशहर दिनांक 10.05.2025 को थाना खुर्जा नगर पुलिस टीम नेशनल हाईवे पर कैलाश अस्पताल के पास चैकिग कर रही थी, तभी 01 गाडी आती दिखायी दी पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो गाडी चालक द्वारा गाडी नही रोकी गयी तथा
पुलिस टीम पर गाडी चढाने का प्रयास करते हुए गाडी लेकर फरार हो गये, जिसकी सूचना थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा आरटी सेट के माध्यम से दी गयी एवं खुर्जा नगर पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए सलीम कट के पास पहुची
जहां पर पूर्व से थाना अरनिया पुलिस टीम व स्वाट टीम देहात द्वारा चैकिंग की जी रही थी कि तभी उक्त गाडी दिखायी दी, पुलिस टीम को देखकर गाडी चालक द्वारा गाडी हाईवे से नीचे उतारते हुए बाग की तरफ मोड दी गयी, जहां पर उनकी गाडी कीचड में फस गयी। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 02 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। जिनको अपने 01 अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। । घायल बदमाशों की पहचान 1. संदीप सिंह पुत्र योगेश सिंह निवासी भराई मंदिर वाली गली सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर (घायल) 2. गौरव पुत्र जगवीर निवासी न्यू विकास नगर लोनी थाना लोनी देहात जनपद ग़ाज़ियाबाद(घायल) एवं 01 अन्य बदमाश की पहचान 3.अमित पुत्र लोकेश निवासी गुरुद्वारा रोड सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुधनगर के रुप में हुई हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त गाडी बरामद हुई है।
*उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा दिनांक 06-05-2025 की शाम थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर से दो युवतियों को गाडी में बैठा लिया था। 01 युवती को जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र में गाडी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया था तथा दूसरी युवती के साथ चलती गाडी में दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं-380/25 धारा 115(2),70(2),351(2) बीएनएस व 5/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता-
1. संदीप सिंह पुत्र योगेश सिंह निवासी भराई मंदिर वाली गली सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर (घायल)
2. गौरव पुत्र जगवीर निवासी न्यू विकास नगर लोनी थाना लोनी देहात जनपद गाजियाबाद (घायल)
3. अमित पुत्र लोकेश निवासी गुरुद्वारा रोड सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुधनगर ।
*बरामदगी-*
1- 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिंदा,02 खोखा कारतूस।
2- 01 गाडी किया सैलटोस नम्बर- यूपी 16 ईई 4006 (घटना में प्रयुक्त)
More Stories
थाना कासना पुलिस द्वारा गांजा तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1 किलो 20 ग्राम गांजा व मोटरसाइकिल बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 1 ब्रेजा कार,3 मोटरसाइकिल,2 स्कूटी,बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा बंद पडे घरों/मकानों की रैकी करके चोरी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार।