
नोएडा दिनांक 15/05/2025 को थाना साइबर क्राइम नोएडा द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 2,39,16,700 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले 02 अभियुक्त मुकेश सक्सेना व अनीस अहमद को जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी ने दिनांक 18/03/2025 को लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0-0019/2025 धारा 308(2), 319(2), 318(4) बी0 एन0 एस0 व 66 डी आई.टी.एक्ट का अभियोग थाना साइबर क्राइम नोएडा पर पंजीकृत कराया गया, जिसमें साइबर अपराधी द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर पुलिस का अधिकारी बनकर मानव तस्करी करने के नाम पर डराकर केस होने का भय दिखाकर 2,39,16,700 रुपए की धोखाधड़ी की गयी। विवेचना मे त्वरित कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी मे लिप्त संदिग्ध बैंक खातो को तत्काल फ्रीज़ कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1-मुकेश सक्सेना पुत्र शिवराज सक्सेना श्री कृष्णा कालोनी चंद्रनगर थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद उम्र 50 वर्ष ।
2-अनीस अहमद पुत्र नशीर अहमद निवासी धीमरी रोड करुला थाना कटघर जनपद मुरादाबाद उम्र 39 वर्ष
अभियुक्त मुकेश सक्सेना ने पूछताछ मे बताया गया कि वह जनपद मुरादाबाद मे ACCOUNTS का कार्य करता हैं, आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण उसका संपर्क अनीस अहमद से हुआ जो कि CURRENT BANK ACCOUNT उपलब्ध करवाकर उसे कमीशन के रुप मे आगे अन्य अभियुक्तों को उपलब्ध कराते है, इसी क्रम मे अभियुक्तगणो द्वारा मुकेश सक्सेना के साथ मिलकर एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके के अभियुक्त मुकेश के खाते मे 18 लाख रुपये वादी के धोखाधड़ी पूर्वक ले लिया गया जिसको अभियुक्तों द्वारा आपस मे वितरित कर लिया गया, अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के सतत प्रयास किये जा रहे हैं।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।