
नोएडा गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 29.05.2025 को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर-81 के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रही एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया जिसपर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति रूकने के बजाय मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए ककराला ईदगाह की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त बाइक सवार बदमाशो का पीछा किया गया तो ईदगाह के पास बदमाश स्वयं को घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान मुकेश पुत्र रामस्वरूप उर्फ हरस्वरूप ग्राम मांठ मूला, थाना मांठ जनपद मथुरा मूल पता ग्राम मीरपुर दहोड़ा, थाना पिसावा, जनपद अलीगढ़ उम्र 39 वर्ष के रूप में हुयी है। घायल बदमाश के पास से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय नाल में फंसा 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस व चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संबंधित मु0अ0सं0 167/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सेक्टर-49, नोएडा बरामद हुई है। दूसरे बदमाश पीतम पुत्र राजपाल निवासी ग्राम धन्तरी थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा उम्र 24 वर्ष को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.पीतम पुत्र राजपाल निवासी ग्राम धन्तरी, थाना चांदहट जिला पलवल, हरियाणा उम्र 24 वर्ष।
2.मुकेश पुत्र रामस्वरूप उर्फ हरस्वरूप वर्तमान पता ग्राम मांठ मूला थाना मांठ जनपद मथुरा मूल पता ग्राम मीरपुर दहोड़ा थाना पिसावा जनपद अलीगढ़ उम्र 39 वर्ष।
More Stories
सेंट्रल नोएडा थाना ईकोटेक-3 पुलिस व शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को लगी गोली।
नोएडा थाना फेस-1 पुलिस व अन्तर्राज्यीय मोबाइल स्नेचर/चोर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़।
नोएडा थाना सैक्टर 24 पुलिस व अन्तर्राज्यीय चोर के बीच हुई पुलिस मुठभेड।