नोएडा गौतमबुद्धनगर थाना सेक्टर-24 क्षेत्रांतर्गत दिनांक 02.06.2025 को सेक्टर-53 नोएडा में हुई घटना के संबंध में-दिनांक 02.06.2025 को वादी सौरभ यादव की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 243/2025 धारा 110/351 (2)/352 बीएनएस बनाम 1. आकाश अवाना 2.अमन अवाना 3.गौरव चौहान 4. कुनाल चौहान पंजीकृत किया गया था, जिसमें वायरल विडियो के आधार पर धारा 109 बीएनएस की वृद्धि की गयी। उक्त मुकदमे की घटना से संबंधित अभियुक्त 1.अमन अवाना पुत्र सुधीर अवाना निवासी सेक्टर-23 नोएडा, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 29 वर्ष 2. आकाश अवाना पुत्र सुधीर अवाना निवासी सेक्टर-23 नोएडा, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण–
गिरफ्तार अभियुक्त अमन अवाना व आकाश अवाना ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोगों का इंस्टाग्राम पर कमेंट करने को लेकर सुमित और सौरभ से कहासुनी हो गयी थी उसी दिन हम लोगो ने सुमित और सौरभ को अपने ऑफिस के पास बुलाया वहाँ पर हम लोगो के बीच वाद- विवाद ज्यादा बढ़ गया और हम लोगों ने सौरभ और सुमित के साथ मारपीट कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. अमन अवाना पुत्र सुधीर अवाना निवासी सेक्टर-23 नोएडा, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 29 वर्ष।
2. आकाश अवाना पुत्र सुधीर अवाना निवासी सेक्टर-23 नोएडा, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 25 वर्ष।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।