NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर 126 पुलिस द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर खतरनाक स्टंट करने वाला थार चालक को किया गिरफ्तार।

नोएडा दिनांक 05.06.2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सुपरनोवा सैक्टर 94 नोएडा/निजी यूनिवर्सिटी सैक्टर 125 नोएडा में एक काले रंग की थार के चालक द्वारा खतरनाक तरीके से गाडी को आम जनमानस के जीवन को खतरे में डालकर स्टंट किया जा रहा था, जिससे जनता के व्यक्तियों को आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड रहा था एवं यातायात भी बाधित हो रहा था।
कार्यवाही का विवरण
थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान कर दिनांक 05.06.2025 को निजी यूनिवर्सिटी के गेट नं0-03 के पास से वायरल वाडियों में दिख रही कार थार चालक विशू चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी सदरपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है एवं थार कार रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 16 ईयू 0016 को सीज किया गया है।

About Author