बुलन्दशहर विकसित प्रतिबिम्ब पोर्टल पर साइबर अपराध में संलिप्त मोबाइल नम्बरों को प्रदर्शित किया जाता है। इसी क्रम में प्रतिबिम्ब पोर्टल पर जनपद बुलन्दशहर के नगर क्षेत्र में साइबर अपराध में संलिप्त मोबाइल नम्बर 9760261908 प्रदर्शित हुआ। जांच के दौरान यह नम्बर मुर्तजा सोलंकी पुत्र मुस्तफा सोलेकी निवासी ऊपर कोट थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर का पाया गया। साइबर सैल व साइबर क्राइम पुलिस थाने की संयुक्त रूप से की गयी जांच/छानबीन में यह जानकारी प्राप्त हुई कि उपरोक्त व्यक्ति वर्तमान थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत नाजिमपुरा में निवास करता हैं तथा अपनी दोनों पत्नियों एवं बहन व बहनोई के साथ मिलकर फर्जी रूप से कम्पनी बनाकर गूगल पर नौकरी डॉट कॉम, इनडीड डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनाकर भोलभाले बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर उनसे उनके क्षेत्र के प्रतिष्ठत व्यक्तियों से उपरोक्त कम्पनी के नाम में सुपर डीलर एवं डीलर शिप के नाम पर पैसे डलवाता है और बाद में न तो उन्हें सामान भेजता है न ही उनके पेसे वापस करता है जिन्हें सामान देता भी है उन्हें खराब सामान देता है। इस सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम पर मुअसं-18/25 धारा 316(2), 318(4), 336(3), 338, 339, 340(2) बीएनएस एवं 66(डी) आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।
उक्त घटना के क्रम में साइबर सैल व थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा अभियुक्त मुर्तजा सोलंकी को नुमाईश ग्राउड से गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा हैं।
*अभियुक्तों द्वारा खोली गयी कम्पनी के नाम-*
1- सिग्मा टेलीलिंक प्रा0लि0 ऊपर कोट थाना कोतवाली बुलन्दशहर
2- स्पेस प्रहरी प्रा0लि0 ऊपर कोट थाना कोतवाली बुलन्दशहर
3- सैमजोफर एसपीएन 2 इण्डिया प्रा0लि0 वैशाली नगर जयपुर राजस्थान
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*
1- मुर्तजा सोलंकी पुत्र मुस्तफा सोलंकी निवासी ऊपर कोट थाना कोतवाली नगर हाल निवासी नाजिमपुरा भूढ थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।