
एनसीआर लाइव : ग्रेटर नोएडा। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें बाल श्रम की रोकथाम के लिए बने कानूनोें के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बाल श्रम के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इसके अलावा सेनेटरी पर्यवेक्षक नीरज कुमार, दिनेश, राकेश पाल, सतीश अधाना व अन्य ने ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग एरिया में कंपनियों में जाकर जांच की और बाल श्रम कानून के बारे में जानकारी दी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देश पर मैनेजर संध्या सिंह के साथ प्राधिकरण की टीम ने ईकोटेक थ्री स्थित राइज इलेवन कंपनी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान श्रमिकों के आधार कार्ड की भी जांच की गई। हालांकि कोई भी बाल श्रम मौके पर नहीं मिला, फिर भी प्राधिकरण की तरफ से चेतावनी दी गई है कि अगर भविष्य में भी बाल श्रम मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि यह अभियान श्रमिकों को उनके अधिकारों एवं बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रयास है
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।