बुलन्दशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.06.2025 को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग निजामपुर बिजली घर के पास से 02 शातिर अभियुक्तों को चोरी/लूट के रूपये, अवैध असलहा कारतूस, अवैध चाकू, घटना मे प्रयुक्त गाडी बरामद व चोरी किया गया समान सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 564/25 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस व 3/4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1. छोटे पुत्र स्व0 ओमप्रकाश निवासी नवलपुर सिटी स्टेशन खुर्जा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर।
2. कुलदीप पुत्र लख्मीचन्द निवासी
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर/लूटेरे हैं। जिनका एक संगठित गिरोह हैं, जो दिल्ली/ गौतमबुद्धनगर/ गाजियाबाद/ हापुड/ बुलन्दशहर से चोरी/लूट करते हैं तथा आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं। अभियुक्तों द्वारा अब तक 100 से अधिक चोरी/लूट करने की घटनाओं की स्वीकारोक्ति की गयी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ दिनांक 07.06.2025 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत जोखाबाद मे नलकूप से तार चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअस 556/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ दिनांक 08.06.2025 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सराय दूल्हा मे एक घर से कुछ रूपये व कुछ आभूषण चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअस 550/25 धारा 305(A) बीएनएस पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ दिनांक 09.06.2025 को जनपद हापुड के थाना पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत छजारसी टोल के पास दो व्यक्तियो को गाडी मे बैठाकर उनके बैग, जेब से 63000/- रूपये व एटीएम का पिन पूछकर 10000/- रूपये निकलने की घटना कारित की गयी थी।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।