
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सीवर से जुड़ी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए बड़ी पहल की है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर सीवर से जुड़ी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह हेल्पलाइन नंबर 9211825118 है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों और गांवों में सीवर से जुड़ी शिकायत को इस नंबर पर कॉल करके दर्ज करा सकते हैं। कॉल सेंटर कर्मचारी इस शिकायत को दर्ज कर सीवर विभाग को भेज देगा। सीवर विभाग की टीम सीवर से जुड़ी शिकायत को शीघ्र हल कराएंगे। इसकी नियमित मॉनिटरिंग सीवर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक स्तर से होगी। सीवर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह के ट्रायल के बाद इसे मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा के निवासी इस नंबर पर सीवर से जुड़ी षिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं, मंगलवार को एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सीवर विभाग की समीक्षा के दौरान इसे ग्रेनोवासियों के लिए औपचारिक तौर पर शुरू कर दिया गया है।
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।