गौतमबुद्धनगर दिनांक 17.06.2025 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस व एसटीएफ नोएडा द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से भूमाफिया रणदीप भाटी गैंग के 02 अभियुक्त 1.सोनू पुत्र संजय चौधरी 2.वीरेन्द्र पोसवाल पुत्र रघुवर पोसवाल को ग्राम झट्टा, थाना नॉलेजपार्क से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना नॉलेज पार्क पर मु0अ0स0 132/2025 धारा 318(4)/308(5)/324(5)/223/351(3)/329(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जो भूमाफिया रणदीप भाटी गैंग के सदस्य है, जो आमजन को डरा धमकाकर जमीन पर अवैध कब्जा करना, धोखाधडी करना, अवैध वसूली करना व न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने आदि अपराध में संलिप्त है।
अभियुक्तों का विवरण-
1. सोनू पुत्र संजय चौधरी निवासी ग्राम मोमनाथल, थाना नालेजपार्क, गौतमबुद्धनगर।
2. वीरेन्द्र पोसवाल पुत्र रघुवर पोसवाल निवासी ग्राम कपसई, थाना नरसेना, बुलन्दशहर।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।