August 13, 2025

NCR Live News

Latest News updates

दिल्ली – ED का नया सर्कुलर, अधिवक्ताओं को समन भेजने पर रोक।

दिल्ली – ED का नया सर्कुलर. अधिवक्ताओं को समन भेजने पर रोक,
प्रवर्तन निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी कर स्पष्ट किया है कि,भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 की धारा 132 के तहत किसी भी अधिवक्ता को समन नहीं भेजा जाएगा।अगर समन भेजना जरूरी हो तो ED निदेशक की पूर्व मंजूरी अनिवार्य होगी।
ED ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप वेंगूपाल को भेजा समन वापस लिया, नए दिशा-निर्देश जारी,प्रवर्तन निदेशालय (ED) की मुंबई जोनल इकाई ने Care Health Insurance Ltd (CHIL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के तहत वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप वेणुगोपाल को भेजा गया समन वापस ले लिया है।

About Author