गौतमबुद्धनगर दिनांक 25.06.2025 को थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा संकलित सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वादी के अस्पताल में रिकवरी ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहते हुए एमसीडी एकाउंट सेक्शन के कर्मचारी के साथ मिलकर कैशलेस से संबंधित अस्पताल को प्राप्त होने वाली करीब 09 करोड़ रुपये की धनराशि को धोखाधड़ी करते हुए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराने वाले 02 अभियुक्त 1- वैभव कुमार पुत्र बीरेन्द्र सिंह 2- अंकुर त्यागी पुत्र बोदेश त्यागी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 77330 रूपये नकद व 01 मोबाइल आई फोन 15 प्रो बरामद किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
अभियुक्त वैभव द्वारा वादी के अस्पताल में रिकवरी ऑफिसर के पद पर कार्य करते हुए एमसीडी के माध्यम से कैशलेस व्यवस्था के अंतर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि को अस्पताल के एकाउंट को बदल कर अपने एकाउंट में करीब 09 करोड़ रूपये की धनराशि की धोखाधड़ी की गई थी। अभियुक्त द्वारा अस्पताल की अधिकृत ईमेल आईडी के माध्यम से एमसीडी के एकाउंट सेक्शन को एक मेल प्रेषित किया गया जिसमें पूर्व से एमसीडी द्वारा अस्पताल को दी जाने वाली कैशलेस धनराशि के एकाउंट को परिवर्तित करने का अनुरोध किया गया था। अस्पताल के बैंक एकाउंट के स्थान पर अभियुक्त वैभव कुमार द्वारा एमसीडी को तीन नए एकाउंट भेजे गए जिसमें कैशलेस से संबंधित धनराशि को प्रदान करने का अनुरोध किया गया जिस पर एमसीडी द्वारा विभिन्न मरीजों के कैशलेस व्यवस्था से संबंधित मेडिकल बिल का भुगतान उन खातों में कर दिया गया। मेडिकल भुगतान की धनराशि को अभियुक्त वैभव कुमार द्वारा अपने अन्य साथियों के माध्यम से निकालकर आपस में बांट लिया गया था।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पहले कड़कड़डूमा दिल्ली के एक अस्पताल में रिकवरी ऑफिसर के पद पर कार्य करता था जहां उसकी मुलाकात विजय कुमार अग्रवाल व अंकुर त्यागी से हुई। अंकुर त्यागी अपने रिश्तेदार के साथ अस्पताल चलाता था। वहीं से इन लोगों में दोस्ती हो गई फिर अभियुक्त नोएडा स्थित अस्पताल में रिकवरी अधिकारी के पद पर कार्य करने लगा जहां पर अभियुक्त को विजय द्वारा सलाह दी गई कि यदि वह अस्पताल के एकाउंट को बदलकर कोई नया एकाउंट एमसीडी को मेल कर देता है तो उसकी एमसीडी के एकाउंट सेक्शन में बात हो गई है वह उन बैंक एकाउंट में रूपये ट्रांसफर कर देगा और उस पैसे को हम लोग आपस में मिलकर बांट लेंगे। वैभव द्वारा नये बैंक एकाउंट एमसीडी को भेजे गए, जिस पर एमसीडी द्वारा उन एकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर दिया गया। जो 03 बैंक एकाउंट में कई ट्रांजैक्शन के माध्यम से करीब 09 करोड रुपए की धनराशि ट्रांसफर की गई थी। बैंक एकाउंट शुभम नाम के व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराए गए थे जो इनका मित्र है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- वैभव कुमार पुत्र बीरेन्द्र सिंह निवासी इंदिरापुरम, गाजियाबाद उम्र करीब 42 वर्ष।
2- अंकुर त्यागी पुत्र बोदेश त्यागी निवासी इंदिरापुरम,गाजियाबाद,उम्र करीब 38 वर्ष।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।