एनसीएल लाइव : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 16बी स्थित अजनारा होम्स सोसायटी परिसर में चल रहे 4 अवैध क्योस्क को सील कर दिया और 9 रेहड़ी-पटरी भी जब्त कर ली है। सोसायटी के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग से इस बाबत शिकायत की थी, जिसके आधार पर प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह के निर्देश पर बुधवार को यह कार्रवाई की गई।
परियोजना विभाग के वर्क सर्कल-1 के प्रभारी प्रभात शंकर के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाकर सभी अवैध के उसका सेल कर दिए और रेहड़ी-पटरी भी जब्त कर ली। निवासियों की शिकायत की रेहड़ी -पटरी लगने की वजह से आवागमन में असुविधा होती थी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।