October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेनो में खुल सकता है वेस्टर्न सिडनी विवि का कैंपस,ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने दिया प्रस्ताव।

ग्रेटर नोएडा। देश के छात्रों को वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय से तमाम कोर्सेज व रिसर्च करने का अवसर ग्रेटर नोएडा में ही मिल सकता है। वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय का एक कैंपस ग्रेटर नोएडा एरिया में खोलने की तैयारी है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया का एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विश्वविद्यालय का एक कैंपस खोलने की इच्छा जाहिर की। प्राधिकरण भी विश्वविद्यालय का कैंपस खोलने के लिए जगह देने पर राजी है। दोनों पक्षों की तरफ से फाइनल निर्णय जल्द होने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल में ऑस्ट्रेलियाई मंत्री व परामर्शदाता (शिक्षा और अनुसंधान) ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग जॉर्ज थिवोस, नैथनियल वेब, प्रथम सचिव (शिक्षा और अनुसंधान), ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के डिप्टी वॉइस चांसलर और सीओओ बिल पैरासिरिस, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैरिओन जॉन्स, प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम गुप्ता और लीड रिसर्चर कोलेबोरेशन एंड पार्टनरशिप साउथ एशिया कोपल चौबे, ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग में वरिष्ठ नीति सलाहकार (शिक्षा और अनुसंधान) अनु जैन शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल सुबह करीब 11.30 बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचा। प्राधिकरण की तरफ से एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के अलावा ओएसडी एनके सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह व अन्य अधिकारीगणों के साथ बैठक की। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय ने ग्रेटर नोएडा में कैंपस खोलने का प्रस्ताव रखा, जिस पर प्राधिकरण की तरफ से भी जगह उपलब्ध कराने के लिए
सहमति दी गई है। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ एनजी रवि कुमार से मिलकर अपनी परियोजना से अवगत कराया। सीईओ ने कहा कि एजुकेशन हब के रूप में ग्रेटर नोएडा की खास पहचान है। यहां शिक्षा के क्षेत्र में बहुत स्कोप है। उद्यमियों की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने में वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय अहम भूमिका निभा सकता है। प्रतिनिधिमंडल ने भी ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर को सराहा और जल्द ही फाइनल निर्णय लिए जाने की बात कही। एसीईओ की तरफ से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को पौधे भी भेंट किए गए। वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय खुलने से यहां के युवाओं को डिग्री के साथ ही रिसर्च करने का सुनहरा अवसर मिल सकेगा। बैठक के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्रा, रतिक और सौरभ भारद्वाज व उद्यमी मित्र के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

About Author