NCR Live News

Latest News updates

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए,रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 मापी गई,हरियाणा में था केंद्र।

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके,रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 मापी गई,दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 दर्ज की गई है।
झटकों का असर दिल्ली,नोएडा, गाज़ियाबाद,गुरुग्राम,और हरियाणा के बहादुरगढ़ व जींद तक महसूस किया गया।
भूकंप के समय क्या करें
1. शांत रहें और घबराएं नहीं – घबराने से निर्णय लेने की क्षमता कम हो जाती है।

2. सुरक्षित जगह पर जाएं – जैसे टेबल के नीचे, मजबूत फर्नीचर के नीचे छुपें और सिर को हाथों से ढकें।
3. खिड़की, शीशे, पंखे, दीवार से दूर रहें – ये चीज़ें गिर सकती हैं या टूट सकती हैं।

4.अगर आप बाहर हैं – इमारत, बिजली के खंभे, पेड़ आदि से दूर खुले स्थान में खड़े रहें।

5. अगर आप गाड़ी चला रहे हैं – गाड़ी को धीरे से रोकें और अंदर ही सुरक्षित रहें जब तक झटके बंद न हों।

About Author