NCR Live News

Latest News updates

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश का निर्वाचन सम्पन्न, स्वदेश कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष और प्रो सुनील मिश्रा प्रदेश महामंत्री बने।

एनसीआर लाइव : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन संघ कार्यालय लखनऊ में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन के बाद अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त रंजन का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
निर्वाचन अधिकारी *दिलीप सरदेसाई ने ग्रेटर नोएडा स्थित प्रसिद्ध मैनेजमेंट संस्थान जीआईएमएस के सीईओ एवं गुरु एजुकेशनल स्किल फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वदेश कुमार सिंह को *राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश तकनीकी संवर्ग का पुनः प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रो० सुनील मिश्रा को महामंत्री घोषित किया। इस दौरान कुल बावन पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देकर खुशी जताई गई।
प्रदेश अध्यक्ष के पद पर पुनः निर्वाचित होने पर स्वदेश कुमार सिंह  ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठता और समर्पण पर विश्वास जताने के लिए मैं अपने संगठन के शीर्ष नेतृत्व महेन्द्र कपूर जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ और महेन्द्र कुमार -प्रदेश प्रभारी व संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश-उत्तरांचल-बिहार-,झारखंड , भगवती सिंह -वरिष्ठ उपाध्यक्ष व हमारे मार्गदर्शक व हमारे पुरोधा संतोष कुमार सिंह का ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं तथा आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि मैं संपूर्ण निष्ठा व पूर्ण समर्पण से संगठन के लिए दिन-रात एक करके काम करता रहूंगा। सहयोग व समर्थन के लिए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का आभार ज्ञापित करता हूं।
महामंत्री सुनील मिश्रा ने भी संगठन का धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार व्यक्त किया तथा कहा कि तकनीकी संवर्ग को पूरे प्रदेश में क्षेत्र, मंडल, खण्ड और जनपद स्तर पर विस्तार किया जायेगा तथा शीघ्र ही आईआईटी कानपुर , एमएनईटी प्रयागराज, आईआईआईटी प्रयागराज, एकेटीयू लखनऊ तथा सभी राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों से पदाधिकारी बनाये जायेंगे, जिससे शिक्षक वर्ग में साम्य,संतुलन और सामंजस्य स्थापित किया जा सके और सरकारी तथा प्राइवेट की खाईं को भरा जा सके। इससे समानता स्थापित करके सम-तकनीकी- आर्थिक और व्यक्तिगत विकास होने में बड़ा लाभ होगा तथा विश्विद्यालय सेवा नियमावली लागू करने के लिए राज्य सरकार से समन्वय स्थापित किया जायेगा। इससे संगठन की सदस्यता और शक्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी। सम छात्र-शिक्षक-सरकार-प्रबंधन तंत्र को एक टेबल पर लाने का प्रयास किया जायेगा तथा राज्य सरकार से ग्रेटर नोएडा में स्टार्ट-अप इनोवेशन शोध केन्द्र बनाने का आग्रह किया जायेगा इससे ग्रेटर नोएडा को शोध एवं अकादमिक स्तर में विश्व पटल पर ले जाने में मदद मिलेगी।
स्वदेश सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा नाॅलेज पार्क में स्थित साठ से अधिक कालेजों का इंटीग्रेटेड टीचिंग लर्निंग ट्रेनिंग स्टार्ट-अप वृहद केन्द्र स्थापित करने की दिशा में काम जायेगा। इससे नाॅलेज पार्क की स्किल को एक प्लेटफार्म पर लाकर उनको तराशने में मदद मिलेगी। ऐसा होने पर आईआईटी के स्तर का प्लेसमेंट लेवल हासिल किया जा सकेगा। जिससे प्रदेश को श्रेष्ठतम तकनीकी शैक्षिक मानक स्तर पर ले जाया जा सके।
नई शिक्षा निति के क्रियान्वयन हेतु जरूरी मानको के सुदृढ़ीकरण हेतु व्याख्यान कराये जायेंगे।
आज के इस निर्वाचन में बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया।

About Author