
अनिल अंबानी के ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी,दिल्ली और मुंबई में ईडी ने आज अनिल अंबानी समूह (RAAGA कंपनियों) के कई ठिकानों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई शुरू की है।
ये छापे मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज सीबीआई की दो एफआईआर के बाद शुरू हुए हैं।
ईडी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सार्वजनिक धन की भारी हेराफेरी की गई।
करीब 3000 करोड़ रुपये का अवैध लोन डाइवर्जन यस बैंक से 2017 से 2019 के बीच हुआ।
लोन मिलने से ठीक पहले यस बैंक के प्रमोटर्स को भारी रकम ट्रांसफर हुई जिससे घूसखोरी और फर्जीवाड़े का गहरा नेटवर्क सामने आया है।
ईडी ने पाया कि
लोन बिना ड्यू डिलिजेंस, बिना डॉक्यूमेंटेशन के दिए गए
CAMs बैकडेट किए गए,
शेल कंपनियों को पैसा भेजा गया
प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों को डायवर्ट किया गया,कॉमन डायरेक्टर्स, एक ही पते पर कई कंपनियां,RHFL में एक साल में लोन ₹3,742 करोड़ से बढ़कर ₹8,670 करोड़ हुए,ईडी की रेड में 35 से ज्यादा ठिकाने, 50 कंपनियां और 25 से अधिक लोग जांच के घेरे में हैं। मामला पूरी तरह से एक बड़े बैंकिंग घोटाले की ओर इशारा कर रहा है। जांच जारी है।
More Stories
दिल्ली -इंडिगो के जहाज का इंजन आसमान में फेल,इंडिगो फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंपा त्यागपत्र।
पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह केस की हाई कोर्ट ने देशमुख के खिलाफ दिया CBI जांच का आदेश, कहा- सभी आरोप बहुत गंभीर।