ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर सेक्टरों व गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्राधिकरण की तरफ से निवासियों को जागरूक करने, कूड़ा फैलाने वालों के साथ ही जुर्माना लगाने की कार्रवाई जारी है।
बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रभारी और ओएसडी गुंजा सिंह ने सहायक प्रबंधक गौरव बघेल व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सैनी गांव का औचक निरीक्षण किया। ग्रामवासियों से नियमित सफाई पर फीडबैक लिया। गंदगी दिखने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को और कान्ट्रैक्टर को फटकार लगाई। उन्होंने गांवों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और कान्ट्रैक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। ओएसडी गुंजा सिंह ने औचक निरीक्षण अभियान जारी रहने की बात कही है।
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।