
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में रोड के किनारे या फिर सार्वजनिक स्थानों पर इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने ज्यू-3 की रोड के किनारे पड़े कूड़े में से फेंकने वाले का सबूत निकालकर उस पर 1.30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक आरके भारती ने बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक नीरज सिंह अपनी टीम के साथ ज्यू-3 में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। इस बीच ज्यू-3 की रोड के किनारे कूड़े का ढेर दिखा। टीम ने कूड़े में से पर्ची निकाला, जिसमें सेक्टर ईकोटेक-1 एक्सटेंशन स्थित डीएफएम फूड्स के नाम की पर्ची निकली। इसका फोटो और वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद टीम ने मौके पर जाकर जानकारी जुटाई, जिससे स्पष्ट पता चल गया कि इसी कंपनी के द्वारा वहां कूड़ा फेंका जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से डीएफएम कंपनी पर 1.30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दोबारा कूड़ा फेंकने पर और कड़ी कार्रवाई के चेतावनी दी गई है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने स्पष्ट कहा है कि ग्रेटर नोएडा में गंदगी फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसे लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों से शहर को स्वच्छ बनाने में प्राधिकरण का सहयोग करने की अपील की है।
——
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
ओएसडी गुंजा सिंह ने सैनी गांव का किया औचक निरीक्षण,साफ-सफाई का लिया जायजा।