August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 23 अगस्त को मनाया जाएगा अपना 18वां स्थापना दिवस।

एनसीआर लाइव : ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय अपने गौरवशाली सफर का एक और अध्याय जोड़ते हुए आगामी 23 अगस्त 2025 को अपना 18वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है। इस अवसर पर शिक्षा और शोध के क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ विश्वविद्यालय में उपस्थित होंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे प्रो. के. के. अग्रवाल, माननीय कुलपति, साउथ एशियन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली। उनके साथ-साथ अनेक सम्मानित शिक्षाविद् और विशिष्ट अतिथि इस ऐतिहासिक अवसर की गरिमा को बढ़ाएंगे।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने इस अवसर पर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा कि “17 वर्षों की यह यात्रा केवल समय का पड़ाव नहीं है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध और समाज सेवा के प्रति निरंतर समर्पण का प्रमाण है। आने वाले समय में हम शिक्षा को वैश्विक स्तर पर नई दिशा देने और विद्यार्थियों को विश्व-स्तरीय अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”
स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर आधारित प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएंगी। यह आयोजन न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण होगा, बल्कि विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।

About Author