बुलन्दशहर 17.07.2025 को वादीया आयुषी सिन्हा पुत्री विनय कुमार निवासी म.न. बी 144 यमुनापुरम भूड़ थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ने साइबर थाना पर तहरीर दी कि उसके द्वारा बैंक में नौकरी हेतु आनलाईन आवेदन किया था। जिसके पश्चात आवेदिका को कॉल आया एंव वादिया से ICICI बैंक में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी से विभिन्न विभिन्न खातो में लगभग 2,16,800/- रुपये डलवा लिये। इस सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना बुलन्दशहर पर मुअसं- 29/2025 धारा 318(4),338,336(3), 340(2),61(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है।
उक्त के क्रम में साइबर थाना पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष कुमार व सचिन कुमार को महाराणा प्रताप तिराहा निकट तहसील सदर के पास से दो लैपटाप, एक प्रिंटर व 12 मोबाइल कीपेड व 2 स्मार्ट मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में साइबर क्राइम थाना पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया वह अपने अन्य साथी बहाव आलम व इशुफ खान के साथ मिलकर कॉल सेटर चलाते है तथा फ्रर्जी सिम खरीदते है। कीपेड मोबाइल फोन से कॉल करके बेरोजगार व्यक्तियों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से बैक खाते मे पैसे डलवाते है। बेरोजगार व्यक्तियों का डेटा ऑनलाइन जॉब पोर्टल अपना आदि से खरीदते है तथा आवश्यकता अनुसार नौकरी दिलाने का झासा देकर ठगी करते है ।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।