
गौतम बुद्ध नगर, 27 अगस्त 2025 आगामी 25 से 29 सितम्बर 2025 को इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 को लेकर आज जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में एक्सपो मार्ट सभागार में उद्यमी संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की औद्योगिक, शैक्षणिक एवं उद्यमिता क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक अनूठा अवसर है। उन्होंने उद्यमी संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों से अपेक्षा की कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि ट्रेड शो में विभिन्न क्षेत्रों के उत्पादों, सेवाओं एवं नवाचारों को प्रदर्शित करने हेतु विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रतिभागियों को सभी आवश्यक सुविधाएँ एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा ताकि आयोजन का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुँच सके।
जिलाधिकारी ने उद्यमी संगठनों के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आप इंटरनेशनल ट्रेड शो के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें, ताकि उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक आकर्षण का शानदार प्रदर्शन हो एवं प्रदेश तेज गति से विकास की ओर अग्रसर हो सके।
इसी क्रम में उन्होंने शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को नवाचार और शोधपरक गतिविधियों के साथ इस आयोजन से जोड़ें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कॉलेज तथा स्कूली छात्रों के माध्यम से विभिन्न एक्टिविटी करते हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि उद्योग जगत, स्टार्टअप्स एवं संस्थान मिलकर इस अवसर को प्रदेश की आर्थिक प्रगति एवं वैश्विक व्यापारिक संबंधों को सुदृढ़ करने में योगदान दें। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए और आयोजन में सहयोग का आश्वासन दिया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह,उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,उद्यमी संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।