August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।

गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी का शिव मंदिर 27 अगस्त की सुबह से ही श्रद्धा और उल्लास का केंद्र बन गया। शिव मंदिर ट्रस्ट एवं कार्यकारिणी के तत्वावधान में आयोजित गणपति बप्पा की स्थापना का यह अवसर न केवल धार्मिक आस्था बल्कि सामाजिक एकता का भी शानदार उदाहरण बना। जैसे ही गणपति जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई, पूरा मंदिर परिसर “गणपति बप्पा मोरया” और “जय गणेश काटो कलेश” के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। हर तरफ भक्ति, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण देखने को मिला।

पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़

गणपति बप्पा की स्थापना के साथ ही पांच दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो गई है। आने वाले दिनों में सुबह और शाम विशेष पूजा-अर्चना, हवन, आरती और भजन संध्या का आयोजन होगा। प्रतिदिन मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी और सभी मिलकर गणपति बप्पा से सुख-समृद्धि और विघ्नों से मुक्ति का आशीर्वाद लेंगे।

समापन दिवस पर गणपति विसर्जन यात्रा का आयोजन होगा, जो पूरी श्रद्धा और धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। इस यात्रा में ढोल-नगाड़ों की गूंज, भक्तों के नाचते-गाते कदम और जयकारों की प्रतिध्वनि देखने लायक होगी।

पदाधिकारियों के भावपूर्ण विचार

मंदिर ट्रस्ट और कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने इस अवसर पर गणपति बप्पा के महत्व और आयोजन की विशेषताओं पर प्रकाश डाला।

अशोक चौधरी (मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष) ने कहा –
“गणपति बप्पा मंगलकारी और विघ्नहर्ता हैं। यह पंचदिवसीय महोत्सव समाज में सुख-शांति और भाईचारे का संदेश देगा। शिव मंदिर को हम सभी निवासियों के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जीवन का केंद्र बनाने का संकल्प रखते हैं।”

गौरव शर्मा (शिव मंदिर ट्रस्ट महासचिव एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष) ने कहा –
“यह आयोजन समाज की एकजुटता और श्रद्धा की शक्ति का प्रतीक है। गणपति उत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक मेल-जोल और एकता का भी परिचायक बनेगा।”

अलंकार शर्मा (शिव मंदिर अध्यक्ष) ने कहा –
“गणपति जी की कृपा से सभी विघ्न दूर होंगे और हर घर में समृद्धि आएगी। आने वाले पांच दिन भक्ति, आनंद और सकारात्मकता से सराबोर रहेंगे।”

स्वाति तल्यान (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर) ने कहा –
“गणपति स्थापना बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को एक सूत्र में जोड़ती है। यह आयोजन मिलन, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम है।”

प्रियंका गेरा (पूर्व सचिव शिव मंदिर कार्यकारिणी) ने कहा –
“महिलाओं की सक्रिय भागीदारी इस आयोजन को नई ऊर्जा प्रदान करती है। गणपति बप्पा का आशीर्वाद हर परिवार को सुख-समृद्धि और खुशहाली से परिपूर्ण करे।”

भक्तिमय वातावरण और भव्य सजावट

मंदिर परिसर को इस मौके पर फूलों की झालरों और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया। गणपति बप्पा की मूर्ति को विशेष रूप से तैयार मंच पर स्थापित किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। पूजा-अर्चना के दौरान गूंजते मंत्रोच्चारण ने पूरे वातावरण को और भी पवित्र बना दिया। बड़ी संख्या में परिवार सहित पहुंचे श्रद्धालुओं ने गणपति जी के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।

सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की झलक

पांच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में हर शाम भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से भक्ति का रंग बिखेरेंगे। सोसाइटी के बच्चे भी गणेश स्तुति और सांस्कृतिक नृत्यों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस तरह यह आयोजन धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का अनोखा उदाहरण बनेगा।

समाज को मिला एकता और सहयोग का संदेश

गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में गणपति बप्पा की स्थापना केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह सामूहिकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने वाला आयोजन है। निवासियों का एक साथ आना, मिलकर कार्य करना और इस महोत्सव को सफल बनाना सोसाइटी की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकजुटता को दर्शाता है।

जयकारों से गूंजता परिसर

पूरे मंदिर प्रांगण में गूंजते “गणपति बप्पा मोरया” और “जय गणेश काटो कलेश” के स्वर भक्तों की अटूट आस्था का प्रमाण थे। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि गणपति बप्पा की कृपा से सभी विघ्न दूर होंगे और समाज में सुख-शांति का संचार होगा।

सांस्कृतिक रंगों से सजेगा आयोजन

महोत्सव के पांच दिनों तक हर शाम भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से भक्ति का रंग बिखेरेंगे। यह आयोजन सोसाइटी में धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और भाईचारे को भी नई दिशा देगा।

बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति

इस शुभ अवसर पर विंग कमांडर योग्यराज शर्मा, राजश्री बिष्ट, अशोक बालियान, पूर्व अध्यक्ष गौरव सिंह, बबीता मालिक, सुभाष पाल, कमलेश शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, गौरी सोनी, सौरव सिंह, विभांशु भारद्वाज, मोनिका गोयल, रेनू पाल, रजनीश यादव, प्रिंस सोनी, सौरभ मिश्रा, शंकर केसरी, पल्लवी शर्मा, श्वेता गोयल, विभा यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी ने गणपति बप्पा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।

About Author