गौतमबुद्धनगर नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस दिनांक 27.08.2025 की रात्रि में छोटा डी पार्क के पास सेे 04 मोबाईल स्नैचर 1.आकाश पुत्र श्याम लाल 2.करण पुत्र किशनपाल सिंह 3.आशीष पुत्र ब्रजभान सिंह 4.पंकज पुत्र पप्पू को लूट/चोरी की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम पार्क में बैठकर रास्ते से आने-जाने वालों के साथ लूट व चोरी करने की योजना बना रहे थे और थोडा अन्धेरा होने व सडक सुनसान होने का इन्तजार कर रहे थे। हमसे बरामद मोबाइल को हमने एचपी गैस एजेन्सी के सामने सेक्टर 22 से एक रिक्शा वाले से हाथा-पाई कर छीना है, जिसके बार में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.आकाश पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम बैहगो थाना जैतरा जिला एटा हाल पंकज जाट का किराये का मकान डी ब्लाक सैक्टर-12, एचपी पेट्रोल पम्प के सामने आरो प्लांट वाली गली नोएडा, गौतमबुद्धऋनगर उम्र 21 वर्ष
2.करण पुत्र किशनपाल सिंह निवासी ग्राम बैहगो थाना जैतरा जिला एटा हाल पंकज जाट का किराये का मकान डी ब्लाक सैक्टर-12, एचपी पेट्रोल पम्प के सामने आरो प्लांट वाली गली नोएडा, गौतमबुद्धऋनगर उम्र 23 वर्ष
3.आशीष पुत्र ब्रजभान सिंह निवासी ग्राम कुठला लायकपुर थाना कोतवाली नगर जिला दतिया मध्य प्रदेश उम्र 21 वर्ष
4.पंकज पुत्र पप्पू नि0 ग्राम सैवंडा थना कोतवाली नगर जिला दतिया मध्य प्रदेश 20 वर्ष।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।