ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सवास्थ्य विभाग एंव RWA की टीम द्वारा सेक्टर बीटा – 1 में साफ सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया और सेक्टर वासियों से अपील किया गया कि अपने घर के कूड़े को गाड़ी में डाले इधर उधर ना फेंके जिससे आसपास सफाई व्यवस्था बनी रहे टीम में सहायक प्रबंधक गौरव बघेल जी सैनेटरी इंस्पेक्टर राकेश पाल जी एंव स्वास्थ्य विभाग की टीम RWA से अध्यक्ष संगीता शर्मा महासचिव हरेन्द्र भाटी उपाध्यक्ष राजबीर सिंह सचिव ओम प्रकाश शर्मा अनवर हुशेन,विनय गुप्ता, विधा ,उपस्थित रहे।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।